आष्टा थाना पुलिस ने की चलानी कार्यवाही 20 से अधिक वाहन चालकों के करीब 10000/ रुपए के चालान काटे ।
आष्टा टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि यातायात नियमों के उलंघन सड़क किनारे खडे वाहनों से यातयात में व्यवधान औऱ कोरोना संक्रमण के कारण नगरपालिका आष्टा के साथ मिलकर पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस ने मिलकर ऐसे वाहनों को चेक किया जिसमें वाहन के रजिस्ट्रेशन,
लायसेंस,बीमा हेलमेट एवं मास्क आदि नही लगाए जाने की स्थिति में करीब 20 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए जिसमे करीब दस हजार रुपए का राजस्व वसूला गया ।वही टीआई ने बताया कि नगर में रात के समय अचानक वाहन चेकिंग अभियान चलाया जावेगा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही भी की जावेगी जिनमे तेज हार्न , वाहन तेज गति से चलाने वाले तेज साउंड वाले वाहनों की भी चेकिंग की जावेगी। ओर कार्यवाही की जावेगी