आष्टा वाहन चोरी का आरोपी मोटरसाइकिल गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से कस्बा क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव आष्टा वीरेंद्र मिश्रा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी कुलदीप खत्री उप निरीक्षक भंवर सिंह भूरिया उप निरीक्षक प्रियंका यादव उप निरीक्षक शिवलाल वर्मा प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक लोकेश नेवारे आरक्षक अमित आरक्षक संजय आरक्षक शैलेंद्र आरक्षक चंद्र प्रताप आरक्षक शैतान सिंह आरक्षक अंबू नाथ पांडे सैनिकांची राम को टीम में लिया गया आरोपी की तलाश के दौरान 15 मार्च को सूचना प्राप्त हुई बोरखेड़ा नदी के पास एक बोलेरो पिकअप खड़ी है सूचना पर सरकार घेराबंदी कर आरोपी नितेश पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी खेड़ा वध थाना सलसलाई जिला शाजापुर को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो क्रमांक एमपी 37 जी ए 1972 जब किया जा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ पर चोरी गई 1 पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 एमपी 4643 एक एचएफ डीलक्स एमपी 37 एमएस 2111 एवं एक और मोटरसाइकिल एमपी 37 एमआर 9284 को जप्त किया गया जब किए गए मशरू के की कुल कीमत ₹650000 गिरफ्तार आरोपी का एक अन्य साथी राम बाबू पिता जगन्नाथ भीलाल निवासी कुमारिया थाना मोहन बड़ोदिया शाजापुर की तलाश जारी है आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिस से पूछताछ जारी है और कई और वादा तो के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस बल को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है