आष्टा : पार्वती थाना पुलिस ने 24 घंटे में लूट के आरोपियों को पकड़ा ,3 आरोपी गिरफ्त में।
आष्टा : पार्वती थाना पुलिस ने 24 घंटे में लूट के आरोपियों को पकड़ा ,3 आरोपी गिरफ्त में।
थाना पार्वती पुलिस ने पुलिस बनकर लूट करने वाले 03 आरोपीयों को पकडा
दिनांक 24/07/19 को थाना पार्वती पर फरियादी सचिन कुशवाह की रिपोर्ट पर कार क्र.MP09CG3146 मे सवार अज्ञात 04 लोगो के विरूद्ध अप.क्र. 175/19 धारा 394,419 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया जिसमें माल-मुल्जिम की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस.चौहान के मौखिक आदेश पर श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव व एस.डी.ओ.पी.महोदय आष्टा श्री विरेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव ने नेतृत्व में टीम का गठन कर अपराध पतारासि हेतु रवाना किया तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सेवदा बडले पर सफेद कार दिखाई दी जिसकी घेराबंदी की करने पर तीन व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर घबरा गये जिन्है हमराह बल की मदद से पकड कर नाम पता पुछने पर 1.जाहिद उर्फ मठ्ठा पिता सरजीत खां मेवाती उम्र 30 साल नि. नादनी थाना कालापीपल जिला शाजापुर हाल- किला आष्टा 2.अब्दुल खाँ उर्फ अय्या पिता छोटे खाँ उम्र 25 साल नि. हकीमपुर खोयरा थाना जावर 3.जालिम उर्फ जलीम खाँ पिता भादर खाँ 38 साल नि. हकीमपुर खोयरा थाना जावर बताया । कार का नंबर देखने पर वही कार क्र. MP09CG3146 होना पाया जो कार घटना मे प्रयुक्त हुई थी।जिससे उक्त व्यकतियों द्वारा घटना कारित करने की पुष्टि हुई तो उक्त तीनों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर मेमोरेण्डम तैयार किया जिसमें उक्त तीनो ने अपने एक अन्य साथी के साथ घटना करना स्वीकार किया आरोपी गणों के कब्जे से एक कार अल्टो क्र. MP09CG3146,एक ओप्पो मोबाइल ,एक मोबाइल विवो,नगदी 2100/- कुल मश्रुका करीब तीन लाख रूपये जप्त किया गया ।आरोपी गणों की विधिवत् जप्ति-गिरफ्तारी की गई।प्रकरण मे एक अन्य आरोपी की तलाश है ।उकत टीम मे थाना प्रभारी प्रवीण जाधव के साथ प्रउनि.निकितासिंह,सउनि.लोकसिंहमरावी,सउनि.राजकुमारयादव,प्रआर.334 मनोहरसिंह,प्र.आर.50 जगदीश मस्कोले,प्रआर.90 विजयसिंह,आर.59राहुल,आर.679 अर्जुनसिंहर.179 रामबाबू,आर.479 जितेंद्र,आर.420 अभिषेक, आर.422 दुर्गाप्रसाद,आर.613 अशोक,सै.134 देवराज आदि शामिल थे