आष्टा: पार्वती थाना पुलिस को मिली सफलता , कार से जप्त कि 68 क्वाटर देशी शराब
आष्टा: पार्वती थाना पुलिस को मिली सफलता , कार से जप्त कि 68 क्वाटर देशी शराब ं
लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अधिक्षक सीहोर श्रज्ञी शिशेन्द्र सिंह चैहान के निर्देशानुसार एवं अतिरीक्त पुलिस अधिक्षक श्री समिर यादव के कुशल मार्गदर्शन में एस डी ओपी श्री विरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती बोर्डरों पर अपराधी तत्वो पर निगरानी रखनेे हेतु एसएसटी पोईंट लगाए गए है जिसके अन्तर्गत थाना पार्वती के क्षेत्र में आने वाले मैना इमली जोेड पर शुजालपुर से आने वाले वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा थ इसी बिच पार्वती थाना प्रभारी श्री प्रवीण जाधव मय फोर्स के चैकिंग के दौरान शुजालपुर से आ रही ग्रे कलर की अल्टो कार क्रमांक एम पी 39 सी 2461 आ रही थी जिसें रोककर चैक करने पर कार कि डिग्गी के अदर एकप्लास्टिक की बोरी में देशी प्लेन मदिरा के सीबंद हालत में 68 क्वाटर रखे मिले । क्वाटर के उपर म.प्र. उत्पादन देश्ी मदिरा प्लेन 180 मिली लीटर लिखा पया गया जिसपर शुजालपुर कि सील लगी हुई थी । कार चालक से जब नाम पुछा गया तो उसनें अपना नाम ज्ञानसिंह पिता मोतीलाल परमार उम्र 34 साल निवासी टिकोद थाना तलेन जिला राजगढ का होना बताया । शराब रखनेंके संबंध में जब कागजात मांगे गए तो नही होना बताया , ज्ञानसिंह कार में अवैध रूप से शराब लेक जा रहा था जिसका कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई शराब कि किमत लगभग 4080 रू आंकी गई है।