थाना पार्वती पुलिस के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एसडीओपी विरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में टीआई प्रवीण जाधव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक राहुल साहू, सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक 357 नागेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक 50 जगदीश, प्रधान आरक्षक 90 विजय सिंह, आरक्षक 679 अर्जुन सिंह, आरक्षक 479 जितेंद्र, आरक्षक 647 जितेंद्र, आरक्षक 388 राजकुमार, आरक्षक 179 राम बाबू, सैनिक 174 राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें (1) 7 साल पुराना स्थाई वारंटी कमल सिंह पिता मोतीलाल बलाई निवासी चुपाडिया थाना पार्वती (2) नर्सिंग पिता रूप सिंह बलाई 30 वर्ष निवासी जिल्ला थाना जावर (3) सूरज पिता रतन सिंह हरिजन 35 वर्ष गोपालपुर थाना पार्वती को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.