आष्टा : पर्वती थाना प्रभारी ने दल बल के साथ इंदौर नाके पर की वाहनों की जांच।
आष्टा पर्वती थाना प्रभारी ने दल बल के साथ इंदौर नाके पर की वाहनों की जांच
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आष्टा क्षेत्र के पार्वती थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच की गई पर्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शिशेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश अनुसार आने जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है जांच के दौरान वाहनों के आरटीओ परमिट और उसमें रखे सामानों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव को लेकर आर्थिक आदान-प्रदान ना हो सके इस अवसर पर पर्वती थाना प्रभारी प्रवीण यादव आरक्षक रामबाबू आरक्षक जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा