आष्टा : पटवारी के साथ मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटवारी संघ बैठा हड़ताल पर।
सीहोर जिले के आष्टा में पटवारी बैठे हड़ताल पर पिछली 12 तारीख को एक पटवारी के साथ हुई मारपीट के बाद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित हैं पटवा पिछले दिनों किसान सम्मान निधि के फॉर्म लेने ग्राम खाचरोद में थे उसी दौरान वहां के पटेल द्वारा अतिक्रमण की बात को लेकर पटवारी और पटेल में कहासुनी और गाली गलोज झुमा झटकी हुई थी। पटवारी का कहना है कि मेरे शासकीय कागज उक्त पटेल द्वारा छीनकर फाड़ दिए गए थे जिसकी थाना सिद्धि गंज में रिपोर्ट दर्ज की गई किंतु अभी तक उस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि पटेल एक दबंग व्यक्ति है जिस कारण से उसके हौसले बुलंद है पूर्व में भी वह इस तरीके से कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर चुका है लेकिन उसके खिलाफ किसी ने आवाज नहीं उठाई घटना को लेकर स्थानीय 93 हलके के 52 पटवारी आज आष्टा तहसील कार्यालय में काम बंद कर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए।