न्यायालय परिसर में श्री केपी शर्मा एडव्होकेट के जन्म दिवस पर पौधा रोपण एवं मास्क वितरण
आष्टा। न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केपी शर्मा एडव्होकेट के जन्म दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरिता वाधवानी के नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया गया एवं न्यायालय परिसर में पक्षकारो को एवं परिषद के गेट पर आज जन मानस को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यायधीश वाधवानी ने कहा कि जब तक कोरोना की वेक्सिन नही आ जाती है जब तक मास्क ही बचाव है। अधिवक्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि कोर्ट परिसर में आने वाले सभी पक्षकारो को निरंतर मास्क का वितरण किया जावेगा। इस अवसर पर सभी विजेन्द्रसिंह ठाकुर, सोभागसिंह ठाकुर, रामेश्वर धनगर, रवि विश्वकर्मा, रमेश नागलिया, योगेश पटेल, जितेन्द्र दुबे, मुकेश वर्मा, भुपेश जामलिया, एलएल खंडारे, नरेन्द्र जोशी, बालकृष्ण बैरागी, विक्रम मालवय एवं उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने श्री शर्मा जी को उनके जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.