महिला शक्ति जिन्दाबाद महिलाओ के सम्माान मे हम खडें मेदान मे जेंसे नारो के साथ
नेहरू युवा केन्द्र्र एवं युवा विकास मण्डल द्वारा महिला एवं बालिका हिन्सा रोकथाम के लिय किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोंजन ।
आज दिनांक 01 मार्च 2020 को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सीहोर (म0प्र0) द्वारा मेना गॉव मे विषय आधारित जागरूकता एंव शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम युवा विकास मंडल के साथ संयुक्त रूप से आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे पाक्सो एक्ट ,महिला हिन्सा रोकथाम ,लिंग आधरित भेदभाव जेसे विषयो पर लगभग 80 से 100 महिला प्रतिभगी से चर्चा कर जागरूक किया गया कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र सीहोर की जिला युवा समन्वयक सुश्री निक्की राठोर एवं युवा विकास मण्डल के निदेषक राजेन्द्र सिहॅ जी के मार्गदर्षन में सम्पन हुआ इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लैगिक अपराधौ से बालको का संरक्षण अधियम 2012 एवं समेकित बाल संरक्षण योजना के पम्पलेट का विमोचन किया। इसके बाद सहजकर्ता श्री मनोहर बामनिया द्वारा उपस्थित महिलाओ व किषोरीयो को महिला हिन्सा रोकथाम अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी दी इसके बाद उमा विष्वकर्मा ने 18 वर्ष कम उम्र के बच्चो के संक्षरण के लिये बनाये गये कानून लैगिक अपराधौ से बालको का संरक्षण अधियम 2012 के बारे में बताया गया। युवा विकास मण्डल संस्था के जिला समन्वयक बाबू कलेषरिया द्वारा लिंग आधारित भेद-भाव के बारे में प्रतिभागीयो के सवाल जवाब में गतिविधि के साथ जानकरी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग से सुरेष पांचाल जी द्वारा महिला एवं बालिकाओ के लिये संचालित योजनाओ से अवगत किया गया। साथ में चन्दर सिहॅ जी द्वारा बालिकाओ व महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स की जानकरी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेष राठौर ,कौषल्या मालवीय, लखन वेद्य, रोहीत सिहॅ, सरिता मालवीय, बबीता परमार,नेहरू युवा केन्द्र सीहोर के स्वयंसेवी पूजा सेन , रानी वर्मा, पवन मण्डली व ग्राम की ऑगनबाडी कार्यकर्ता व 100 से अधिक महिला एवं किषोरी बालिकाऐ उपस्थित रही ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.