आष्टा : नगर में कौवो के मरने की संख्या पहुंची 28 पर, आज 22 बगुले और कौवे मीले मृत, वेटनरी की टीम सुबह से कर रही है सर्चिंग।
आष्टा नगर अब कोरोना के बाद बर्ड्स फ्लू का हॉटस्पॉट बनता हुआ नजर आ रहा है ।हमारे द्वारा इस बड़ी खबर को विस्तार पूर्वक कल आमजन तक पहुंचाया गया था ,आज सुबह से ही हम इस खबर पर अपनी नजर गड़ाए हुए थे खबर लिखे जाने तक कौवा और बगुलों के मरने की संख्या में इजाफा होता हुआ नजर आया अगर कल के 6 को जोड़ा जाए तो अब तक पक्षियों के मरने की संख्या 28 पर पहुंच चुकी है जो बेहद ही चिंताजनक है और नगर के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार पक्षियों के मरे होने की सूचनाएं भी मिल रही है अगर इसी प्रकार से पक्षियों के मरने में इजाफा होता रहा तो परिस्थितियां गंभीर हो सकती है
हालांकि वेटरनरी हॉस्पिटल के डाक्टर और स्टाफ पूर्ण रूप से सचेत नजर आ रहे हैं आज सुबह से नगर भ्रमण कर सभी जगह से मृत पक्षियों को अपने जब्ती में लेकर उन्हें डिस्पोज करने की कार्यवाही भी की गई वहीं दूसरी ओर डॉ माहेश्वरी का कहना है क्या अभी तक कल भेजे हुए सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है हमें भी जाजू बोर्ड का इंतजार है क्योंकि अगर उनमें बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि होती है तो जहां पर भी मृत पक्षी मिलते हैं उन जगहों को भी कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है