सीहोर जिले के आष्टा नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नगर मंडल अध्यक्ष एवं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ने मिलकर चीनी सामान का किया बहिष्कार चीनी सामान को तोड़कर सड़कों पर फेंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका लेकिन सत्ता सुख में उड़ाई नियमों की धज्जियां सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का नहीं रखा ख्याल।
चीन की कायरता पूर्ण कार्यवाही को लेकर जहां लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है
जगह जगह देश मे चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वही आष्टा में भी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का कॉलोनी चौराहा पर बहिष्कार किया और प्रतीकात्मक कुछ सामान भी तोड़ा, चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका । लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सत्ता होने का कार्यकर्ताओं ने खूब फायदा उठाया, ना सोशल डिस्टेंसिंग रखी और नहीं चेहरे पर मास्क लगाएं नजर आए । स्थानीय पुलिस यह सब तमाशा देखती रही किसी ने भी इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्टर के बारे में नहीं टोका। जिस स्थान पर पुतला दहन किया गया उसी जगह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिलने से क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया बनाया गया था क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की यही रीति नीति है।