नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाना हमारा उद्देश्य – एसडीएम रवि वर्मा
सफाई अभियान के तहत वार्ड 18 में हुई सफाई
आष्टा। नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा वार्ड वार सफाई का कार्य युद्धस्तर से कराया जा रहा है। प्रशासक एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि वर्मा के मार्गदर्शन में तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर पारसनिया एवं स्वच्छता अधिकारी सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रातःकालीन सफाई दरोगा, जमादार अपने अधिनस्थ सफाई कर्मचारियों के साथ नपा के कम्युनिटी हाल में एकत्रित होकर चिन्हित वार्ड में सफाई के लिए पहुंचते है तथा वार्ड में मौजूद नाला, नाली सहित सड़कें आदि की सफाई का कार्य कर रहे है। इसी के चलते शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 18 में कन्नौद रोड़ पर सफाई कार्य किया गया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर पारसनिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने का है, प्रातः 6 बजे नगरपालिका के सफाई अमले के साथ राजस्व अमला व तकनीकी अमला भी मौजूद रहता है, दोनों अमलों की टीम बनाकर सफाई कर्मचारियों को विभाजित किया गया है जो दोनों विभाग के प्रभारियों की उपस्थिति में सफाई कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम दे रहे है। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी कोमलसिंह, दरोगा विनोद सांगते, जमादार अमरदीप सांगते, विनोद रतिराम, पप्पू खरे, मनोज घेंघट, राजेश घेंघट सहित अन्य सफाई कर्मचारीगण मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.