आष्टा : नगर के युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई।
सीहोर जिले के आष्टा में घायल अवस्था में मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर नगर के नव युवकों ने घायल मोर का इलाज करा कर वन विभाग के सुपुर्द किया।

आष्टा के समीप ग्राम भीमपुरा के खेतों में एक खजूर के पेड़ में घायल अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर को कृषक अरविंद गोस्वामी ने देखा। उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर किसी तरह मोर को झाड़ियों से निकाला एवं आष्टा वेटरनरी हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने घायल मोर को देखा एवं उसका इलाज किया उसे 2 इंजेक्शन भी लगाएं। डॉक्टर उमराव राजपूत का कहना है कि मोर ने कोई जहरीला पदार्थ या कीड़ा खा लिया है । जिसकी वजह से इसकी हालत गंभीर हो गई है। इलाज के बाद मोर को स्थानीय वन मंडल के अधिकारियों को सौंप दिया गया। वन मंडल ने अपनी अभिरक्षा में लेकर मोर को विशेष स्थान पर रख लिया ।जिसका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर उसके ठीक होने तक उसकी देखरेख की जाएगी पूर्व में भी इसी प्रकार दो अन्य नरमादा मोर घायल अवस्था में मिले थे जिन्हें इलाज का जंगल में छोड़ दिया गया है।