व्यापारी और व्यवसायियों के लिए एक नई सौगात है यह मार्ग – नपाध्यक्ष कैलाश परमार
नगर के पुराने मुख्य मार्गो पर हुआ डामरीकरण कार्य प्रारंभ
नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों ने किया भूमिपूजन
आष्टा। नगर के मुख्य मार्ग जैसे बुधवारा, गंज, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी और कॉलोनी चौराहा रोड़ का निर्माण लगभग 17-18 वर्ष पूर्व हुआ था। मुख्य बाजार के यह रोड़ व्यापारिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है जहां पर अनवरत यातायात का दबाव बना रहता है, किंतु नगरपालिका परिषद द्वारा पेयजल हेतु मुख्य पाईप लाईन बिछाने और उसके बाद निजी कंपनियों द्वारा अपनी लाईन बिछाने की वजह से उक्त मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे जिन्हें बनाने के लिए नागरिकगणों और व्यापारियों की लगातार मांगे आ रही थी। इन मार्गो के दोनों ओर रहवासियों ने यह भी मांग रखी थी कि इन मुख्य बाजार के रोड़ ज्यादा ऊंचाई के न बनाए जाए, क्योंकि इन मार्गो के दोनों ओर स्थित घर, प्रतिष्ठान पुरानी बसाहट होने की वजह से ज्यादा ऊंचाई के नही है। ऐसे में परिषद द्वारा एकमत से यह निर्णय लिया गया था कि इन मार्गो पर डामरीकरण का कार्य किया जाए। राज्य शासन के तकनीकी अमले द्वारा भी उक्त पुराने मार्गो पर डामरीकरण किए जाने की तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति दी है। शहरी विकास के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री कमलनाथ, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह एवं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील, कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने भी अपनी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इसी तारतम्य में नगर के इन महत्वपूर्ण मार्गो पर डामरीकरण का कार्य कर सुदृढीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे घनी बसाहट के बीच मौजूद इन मुख्य बाजार मार्गो पर एक उन्नत मार्ग व्यापारियों और व्यवसायियों को उपलब्ध हो सकें और नगर का व्यापार फल-फूल सकें। क्योंकि नगर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान इन मार्गो के दोनों ओर स्थित है। वहीं इन मार्गो का विकास इसलिए भी आवश्यक है कि यह मार्ग वार्ड क्रमांक 17, 18, 12, 16, 13, 14, 7, 8, 9, 10, 11 के मध्य से होकर गुजरते है। नपाध्यक्ष श्री परमार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इन मुख्य मार्गो पर नपा के तकनीकी अमले के साथ ही राज्य शासन द्वारा नियुक्त आर.व्ही. कंपनी के तकनीकी अमले की देखरेख में ही उक्त मार्गो का निर्माण होगा ताकि उच्च गुणवत्तापूर्ण यह मार्ग नागरिकगण को उपलब्ध हो सकें और इन मार्गो पर निर्माण कार्य के समय आवागमन बाधित न हो, व्यापार-व्यवसाय प्रभावित न हो इसलिए उक्त कार्य देर रात्रि को ही किए जाएंगे। डामरीकरण के इस कार्य का प्रारंभ बुधवारा रोड़ स्थित सिविल अस्पताल चौराहा से किया गया, जिसमें नपाध्यक्ष कैलाश परमार, उपाध्यक्ष खालिद पठान व पार्षदगण द्वारा गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति में कार्य प्रारंभ के पूर्व विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पार्षदगण शाहरूख कुरैशी, नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, पार्षद प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, सईद टेलर, अनिल धनगर, विक्रमसिंह बोरवेल, प्रदीप प्रगति, सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, आदित्य तलनीकर, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, सुभाष सांवरिया, लक्ष्मीनारायण पांचाल, पुनीत संचेती, सुनील कचनेरिया, दीपक रोगानी, तेजसिंह राठौर, नरेन्द्र पोरवाल, संजय सुराना, तेजसिंह ठाकुर, कृपालसिंह ठाकुर, जितेन्द्र साहू, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, नितीन सिंगी, महेश सुराना, सुशील पांचाल, गगन तिवारी, अफसर खां, बुरहान सैफी, राहुल सुराना, राज परमार, मुश्ताक पहलवान, पल्लव प्रगति, संतोष मालवीय आदि मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post