नंदन फलोद्यान की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।
आष्टा (नि.प्र.) :- आज दिनांक 19.06.2020 को जनपद पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिवाकर एन. पटेल की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण नंदन फलोद्यान उपयोजना का लाभ अजीविका मिशन का स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मनरेगा अंतर्गत नंदन फलोद्यान उपयोजना के तहत फलदार पौधों के रोपण पर मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चनासिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इनके द्वारा बताया गया कि उपयोजना में पात्र हितग्राही को (ाभ भ
एससी, एसटी, बीपीएल परिवार से एवं छोटे कृषक हो 02.50 एकड से 5.00 एकड जमीन वाले) को 3 साल तक 2.50 से 3.00 लाख रूपये की परियोजना स्वीकृत कर मनरेगा के तहत पौधा क्रय, पौधा लगाई मजदूरी एवं देख-रेख की मजदूरी के रूप में पैसा दिया जाता है। उद्यानिकी विभाग से आए श्री महेंद्र परमार द्वारा पौधा रोपण में आजीविका मिशन की 50 से 60 महिला कृषक जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य है, उपस्थित थी। अजीविका मिशन विकास खण्ड प्रबंधक श्री लखन बामनिया द्वारा कार्यालय में उपस्थित होने पर सभी का आभार वयक्त किया।
उक्त कार्यशाला में 17 ग्राम पंचायतां की 60 महिला कृषक उपस्थित थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.