देव बड़ला पहुंचकर पुरातत्व विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला में पिछले कई सालों से मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है बिखरे हुए पार्ट्स को एकत्रित कर जिस मंदिर में काम चल रहा था वह पूरा हो चुका है मिस्त्री भूरा जाट ने बताया अब मंदिर में केवल फिनीसिंग का काम बाकी रहा है इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 51 फुट है पुरातत्व विभाग के श्री कृष्णकांत बराई डिप्टी डायरेक्टर टेक्निकल इंजीनियर ने मंदिर का अवलोकन कर मिस्त्री भूरा जाट के द्वारा बनाए गए मंदिर की प्रशंसा की व धन्यवाद दिया
पुरातत्व विभाग के सीनियर अधिकारी डॉ रमेश कुमार यादव ने बताया जल्द ही अगले मंदिर की खुदाई के लिए श्री चौहान साहब व उनकी टीम यहां प्रस्थान करने वाली है साथ ही कंप्लीट हो चुके मंदिर की बगल में जो दूसरा मंदिर निकला हुआ है उसका भी टेंडर हो चुका है उसके पुनर्निर्माण के लिए भी प्रक्रिया जारी है देव बड़ला मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह भगतजी व कुँ. विजेंद्रसिंह भाटी द्वारा अधिकारियों को स्वल्पाहार करवाने के पश्चात आगे होने वाले काम के विषय पर चर्चा की इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी, जनपद सदस्य कुँ.भीष्म सिंह ठाकुर (पप्पू डॉक्टर), कुँ विजेंद्रसिंह भाटी,पुजारी संतोष गिरी, ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्रसिंह सुपरवाइजर पुरातत्व विभाग, पंडित गजानन आचार्य आदि उपस्थित रहे