दूरदर्शन के माध्यम से होगा ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन
समस्त बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से संबंधित अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अध्ययन हेतु ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन दिनांक 12.10.2020 से प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक दूरदर्शन के माध्यम से वीडियों व्याख्यान का प्रसारन किया जायेगा। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टी.वी. सेट की उपलब्धता नही है वह विद्यार्थी अध्ययन-अध्यापन से वंचित न हो इस हेतु निकट ग्राम पंचायत के माध्यम से व्याख्यान के प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। ग्रामीण अंचलों में स्थापित ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधनों (टी.वी.सेट) के माध्यम से ग्राम पंचायत हॉल/सामुदायिक भवन हॉल में विद्यार्थियों की अध्ययन-अध्यापन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रसारण का (कोविड-19) के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाभ लेवें। समय सारणी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.