थाना पार्वती नें फर्जी पासबुक बना पैसा निकालने वाले आरोपीयों को दबोचा
दिनांक 17.11.19 को फरियादी देवीसिंह पिता रामचरण मेवाडा 52 साल नि.ग्राम डूका एक लेखी आवेदन थाना पार्वती को दिया जिसमे आवेदक के लडके रोहित मेवाडा के महाराष्ट्र बैंक शाखा खडी हाट के खाते से 2300/- किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी पासबुक बनाकार निकाल लिये इसी तरह अजय मालवीय के खाते से भी 5800/- निकाले गये पर थाना पार्वती मे अपराध क्रमांक 267/19 धारा 420 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. चौहान के निर्देश व श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव व श्रीमान अनु.अधि.(पुलिस) महोदय श्री वी.के. मिश्र के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उनि.प्रवीण जाधव के नेतृत्व मे एक टीम का गठन जिसमें सउनि. राजकुमार यादव, प्र.आर.50 आरक्षक 46 मनोज,आर.422दुर्गाप्रसाद, आर.420 अभिषेक, आर.679 अर्जुन अगोरिया ,आर.179 रामबाबू,आर.388 राजकुमार, महिला आरक्षक 756 रंजना ,सै.137 जितेंद्र पोलाया ,सै.74 रामप्रसाद के महाराष्ट्र बैंक शाखा खडी हाट के सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध व्यक्ति की फोटो प्राप्त कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू की गई जिसकी पहचान बंटी उर्फ शुभम पिता मोरसिंह 24 साल नि.दिपलाखेडी के रूप मे हुई जिससे उक्त अपराध के संबंध मे पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये तक्षशिला स्कुल मालीखेडी के मास्टर नरेंद्र के साथ घटना को अंजाम दिया जिसके आधार पर नरेंद्र पिता हरिसिंह मालवीय उम्र 28 साल नि .किल्लोद थाना सि.गंज से पुछताछ की जिसने अपना जुर्म कबुल किया जिसको न्यायालय पेश किया गया
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.