आष्टा डाबरी रोड पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
मकान मालिक के अनुसार वह युवक को नहीं पहचानते
पार्वती थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक छत से दूसरी छत पर जाते वक्त हुआ हादसा के पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले डाबरी रोड पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ हादसे में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 20 से 25 वर्ष की आयु के एक युवक की मौत हो गई घर के मालिकों के अनुसार सुबह जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तब वारदात का पता चला पता चलते ही उन्होंने हंड्रेड डायल को इसकी सूचना दी सूचना के बाद पार्वती थाना पुलिस डायल हंड्रेड मौके पर पहुंचे पुलिस के अनुसार व्यक्ति अज्ञात है आसपास के लोगों से जानते नहीं है युवक के पास से एक आरी भी मिली है इससे यह प्रतीत होता है कि यह चोरी की मंशा से छत पर चढ़ा होगा और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है और जांच शुरू कर दी