आष्टा, जावर में निकाल गया फ्लेग मार्च
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार सीहोर में शुक्रवार को आगामी समय में होली पर्व और रंगपंचमी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये
के अनुभाग आष्टा के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ स्वंय पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री संजीव पाठक एसडीओपी आष्टा, सैनानी होमगार्ड श्री अनिल कुशवाह, डीएसपी मनीष राज, डीएसपी सोनू परमार एवं रक्षित निरीक्षक कविता डामोर तथा अनुभाग के थाना प्रभारीगण निरीक्षक अरुणा सिंह, थाना प्रभारी जावर श्री योगेन्द्र यादव, थाना प्रभारी सिद्धिकगंज श्री एम.एस.कनेश, थाना प्रभारी पार्वती श्री प्रवीण जाधव, थाना प्रभारी मण्डी श्री अर्जुन जायसवाल, थाना प्रभारी बिलकिसगंज श्री के.जी. शुक्ला, एवं सूबेदार बृजमोहन धाकड़ एवं सूबेदार प्राची राजपूत, रक्षित केन्द्र सीहोर का बल एवं थानों के120 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों के साथ फ्लेग मार्च निकला गया
उक्त फ्लेग मार्च का उद्देश्य शहर में त्यौहारों के अवसर पर शंाति व्यवस्था बनाये रखना हैं, फ्लेग मार्च जावर क्षेत्र में ग्राम मेहतवाड़ा, जावर, कजलास, शेकुखेरा कुरावर ,मुरावर,डोडी
एवं थाना आष्टा तथा पार्वती में थाना आष्टा क्षेत्र का चौपाटी,से शंकर मंदिर ,किला से कसाइपुरा से शहजनी माजिस्जिद, से सिकंदर बाजार, गंजगेट,सुभाष चौक,अदालत चोरहा, कालोनी चोरहा, से भाव बाबा मंदिर,गल चोरहा, बुधवारा बाजार, हॉस्पिटल चौराहा, भोपाल नाका से निकल गया । होली और रंगपंचमी त्यौहार को मद्देनजर लगातार सम्पूर्ण जिले में वाहन चैकिंग कार्यवाही की जा रही हैं, जो लगातार जारी रहेगी । इसके अतिरिक्त आसामजिक तत्वों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं । त्यौहार पर यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.