आष्टा : जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
आष्टा। जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने स्थानीय पत्रकार दिनेश शर्मा को एक समाचार प्रकाशन पर नोटिस भेजा है। उक्त नोटिस के विरोध में पत्रकारों ने गुरुवार की दोपहर को तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अनीता वाजपेयी को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह द्वारा तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ मनमाना व्यवहार किया जाता है तथा जानकारी नहीं दी जाती है ।उनकी मनमानी को लेकर श्री शर्मा ने अपने समाचार पत्र में समाचार भी प्रकाशित किया था जिस पर जिला जनसंपर्क अधिकारी ने उन्हें एक नोटिस अपने अभिभाषक के माध्यम से भिजवाया है। पत्रकारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार श्रीमती बाजपेयी को सौंपा। ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया गया है कि तहसील के अधिकांश पत्रकारों को शासकीय व प्रशासकीय कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जाती है। अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पत्रकार गण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपते वक्त दिनेश शर्मा, बाबू पांचाल, संजय जोशी ,सुशील संचेती ,नरेंद्र गंगवाल, कमल पांचाल, अक्षत पाठक ,किरण रांका ,मोहित सोनी, विक्रम सिंह ठाकुर ,धनंजय जाट ,कन्हैयालाल शर्मा आदि उपस्थित थे।