आष्टा : जनपद परिसर आष्टा में वृक्षारोपण किया गया।
आष्टा : जनपद परिसर आष्टा में वृक्षारोपण किया गया
दिनांक 14.07.2019 को गुरूपूर्णीमा के अवसर पर जनपद परिसर आष्टा के वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमे नीम, पीपल, सागोन, गुलमोहर, बरगद, कदम, अशोक आदि प्रजाति के पौधें लगाये गये है।
जनपद अध्यक्ष श्री बलबहादुरसिंह ठाकुर भगतजी, श्री दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, उपाध्यक्ष श्री सोभालसिंह ठाकुर, श्री सोभालसिंह भाटी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य श्री अम्बाराम मालवीय, हिफजुर्रहमान भैया मियॉ पूर्व पार्षद, मो, इदरीस मंसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष, बंशीलाल बाम्बे जनपद सदस्य, रशीद नेता अलीपुर, कलीमुद्दीन भाई पूर्व पार्षद, शमीमुद्दीन भाई ट्रांसपोर्ट, सनव्वर खॉ, नईमुद्दीन खॉ सहित जनपद कार्यालय स्टॉफ द्वारा वृक्षारोपण कार्य में अपना पूर्ण योगदान दिया गया।