चोरी की मोटर सायकल नम्बर प्लेट बदलकर चलाते, दो चोर गिरफतार :- चोरी की मोटर सायकल नम्बर प्लेट बदलकर चलाते, दो चोर गिरफतार :-
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा आष्टा क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये एएसपी श्री समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा श्री संजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा को वाहन चैकिंग एवं वाहन को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये थे । इसी तारतम्य में आज वाहन चैकिंग के दौरान सेमनरी रोड पर एक मोटर सायकल का नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान करने पर गलत पाये जाने पर बाइक सवार युवकों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपना नाम अनिल पिता तेजसिंह मेवाड़ा निवासी कुमड़ावदा, विशाल पिता खुमान सिंह निवासी लसुडि़या खास का होना बताया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल दिनांक 11.02.2020 के शाम 5 बजे के करीब बस स्टैण्ड आष्टा के पास से चोरी कर नम्बर बदल कर ग्रामीणों को बेचने के लिये ले जाना बताया। उक्त मोटर सायकल चोरी के संबंध में रितेश पिता श्रीनारायण कहार निवासी वार्ड नम्बर 16 चन्दर शराब की बाड़ी हरदा की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 70/2020 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध था, जिसे जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.