चेतन ठाकुर सेमलीबारी संत श्री गोविन्द जाने सेवा समिति के अध्यक्ष नियुक्त
आष्टा। आज दिनांक 12 दिसम्बर 2019 दिन गुरूवार को प्राचीन खेडापति मंदिर आष्टा पर गोविन्द जाने सेवा समिति आष्टा की आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी 2020 तक संत श्री गोविन्द जाने विनोद जी नागर के मुखार्ग बिंद से कथा को लेकर बैठक् आयोजित की गई। बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान की अध्यक्षता में हुई, इस अवसर पर बैठक में गोविन्द जाने सेवा समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मिती से चेतनसिंह ठाकुर सेमिली बारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जिसे कि उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अनुशंसा देते हुए नवीन अध्यक्ष नियुक्त किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर आगामी कथा में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान, मनोज नागर, बंटी मेवाडा, राजा मेवाडा, जुगल पटेल, चेतन वर्मा, लखनसिंह ठाकुर, विनित सिंगी, सोभालसिंह मुगली, सोनु गुणवान, अर्जुन कुशवाह, प्र्रेम मेवाडा, चन्दर ठेकेदार, अनील वर्मा, भुरू मुकाती, मनीष डांगरे, जगदीश जाने, आशीष गौतम, रखवीर चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी ने चेतनसिंह ठाकुर सेमलीबारी को बधाई प्रेषित की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post