- चलते ट्रक में लगी आग गुजरने वाले वाहनों के चालकों ने किया सचेत
- समय रहते ट्रक ड्राइवर ट्रक से उतरने में हुआ सफल नहीं हुई कोई जनहानि
- गाड़ी सहित लगभग 35 लाख का माल जलकर राख
- जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर नहीं पाया काबू तो बुलाए गए प्राइवेट टैंकर
- कांग्रेस नेता भूरू मुकाती ने अपने टैंकर से आग बुझाने में किया सहयोग

जबलपुर से किराने का सामान भरकर इंदौर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5064 जैसे ही पगारिया राम घाटी के निकट पहुचा तो उसमें अचानक आ लग गई। यह देख लोगो ने ट्रक चालक को सचेत किया, तो वह ट्रक से नीचे उतर आया। इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीलपुर दमोह निवासी भोलुसिंह पिता बलवानसिंह ठाकुर के द्वारा की गई रिर्पोट पर आगजनी का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर शार्टसर्किट होने से ट्रक में आग लगी हैं। अगजनी से ट्रक में रखा सामान और ट्रक जलकर राख हो गए। इधर आगजनी की सूचना पर दमकल मौके पर पहुची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल पहुचती उसके पहले ही ट्रक में रखा सामान जल चुका था। बाद में स्थानीय तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुचे। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया हैं।