आष्टा : ग्राम रोजगार सहायको द्वारा प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कलम/कम्प्युटर बंद हडताल शुरू
ग्राम रोजगार सहायको द्वारा प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कलम/कम्प्युटर बंद हडताल शुरू
आष्टा। प्रदेश संगठन के आव्हान पर ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक सचिवो ने अनिश्चित कालिन कलम/कम्प्यूटर बंद हडताल शुरू कर दी है। प्रदेश सरकर ने अपने वचन पत्र में रोजगार सहायको को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 03 माह में नियमित करने का वादा किया था लेकिन आज सरकार को 10 माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत ने बताया कि रोजगार सहायको की सेवायें जनपदो में समाप्त की जा रही है। रोजगार सहायको के हडताल पर जाने से पंचायत के समस्त प्रकार के आनलाईन कार्य प्रभावित हो रहे है, पंचायतो में ग्रामीणजन परेशान हो रहे है,
लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुध नही ली है। अगर सरकार आगामी 22 अक्टुबर तक निर्णय नही लेती है तो 23 अक्टुबर को राजधानी भोपाल में समस्त प्रदेश से 23 हजार रोजगार सहायक महात्मा गांॅधी से प्रेरित हो कर गांॅधी वेशभुषा धारण कर दांडी यात्रा व उग्र आंदोलन करेंगे व सरकार को अपना वचन पत्र याद दिलायेंगे। आज धरना स्थल पर ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र पचलासिया, लाडसिंह मालवीय, राजेन्द्र वर्मा, आशिक खांॅ, अंकित जैन, बलराम मेवाडा, अनिल मालवीय आदि रोजगार सहायक उपस्थित थे।