आष्टा ग्राम मेहतवाड़ा और बिशूखेड़ी में टिड्डी दल का आतंक किसानों में भारी चिंता
आष्टा तहसील के कई ग्रामों में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है विशेष रुप से मेहत वाडा और ग्राम बिशूखेड़ी मैं टिड्डी दल ने भारी आतंक मचा रखा है
टिड्डियां 4 से 5 इंच बड़ी हैं। करोड़ों की तादाद में टिड्डियां पूरे जिले मे फैल गई हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर.. फसलों को काफी नुकसान पहुंचाती है ये.. कुछ दिन पहले राजस्थान के कई जिलों में हमला कर चुका है यह टिड्डी दल खासा नुकसान पहुंचाएंगे ऐसे में अब देखना यह होगा कि कृषि विभाग और प्रशासन इनसे निपटने के लिए क्या तैयारियां करता है हालाकी प्रशासन द्वारा टिड्डी दल से निपटने के उपाय लगातार किसानों को बताए जा रहे हैं जिसके अनुसार यह बताया जा रहा है कि ध्वनि विस्तारण के द्वारा टिड्डी दल को भगाने में सहायता मिल सकती है और साथ ही खेतों पर आर पार देखने वाली सफेद कलर की पन्नी भी लगाई जा सकती है
कित इन सब चीजों के बाद भी हाल की स्थिति तक इन इलाकों में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है किसान चिंता में है अब देखना यह है की कब तक अधिकारी वर्ग इन किसानों की सुध लेने पहुंचता है