ग्राम कुमड़ावदा में पुलिया एवं रोड़ निर्माण हेतु अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन //
आष्टा(नि.प्र.)- ग्राम कुमड़ावदा में स्थित इंदिरा कॉलोनी के समस्त रहवासीगण व ग्रामवासीगण द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व आष्टा को पुलिया निर्माण एवं रोड़ निर्माण हेतु आज दिनांक 23/10/2019 को उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा। ग्राम के सरपंच द्वारा पद प्राप्ति पश्चात आज दिनांक तक पुलिया निर्माण का कार्य नही किया गया न ही कोई कार्यवाही की गई एवं रास्ते के निर्माण हेतु भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही शासन से नही की गई है। इस हेतु ग्रामवासी द्वारा कई बार सरपंच को कहा गया परंतु उक्त सरपंच गोविन्दबाई प्रतिनिधि शैलेन्द्रसिंह राजपूत टालमटोल की जाती है एवं भोले भाले ग्रामवासियों को बेवकूफ बनाया जाता है। उक्त ग्राम के मेन रास्ते से होते हुऐ स्कूल के बच्चे घुटनो तक पानी में बहकर जाते है व आम जन भी उक्त परेशानी का सामना कर रहा है। उक्त ग्राम की जनसंख्या लगभग 700 होकर दर्शित इंदिरा कॉलोनी की जनसंख्या 350 है। ग्राम में प्राथमिक शाला कुमड़ावदा है जो कि शासकीय स्कूल है जिसमें लगभग 30 से 35 बच्चे शिक्षा प्राप्ति हेतु जाते है वो भी पानी से लबालब भरे रास्ते से गुजर कर जाते हैं इस हेतु सरपंच सचिव द्वारा उक्त रास्ते के निर्माण हेतु कोई कार्यवाही नही की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में- राजेश राजपूत, संतोष, राजकुमार, देवेन्द्र पटारिया विधायक प्रतिनिधि, दौलत एवं समस्त ग्रामवासीगण ग्राम कुमड़ावदा