आष्टा : गुरूपूर्णिमा पर मां कृष्णा का लिया आशीष
गुरूपूर्णिमा पर मां कृष्णा का लिया आशीष
आष्टा। कृष्णाधाम आश्रम आष्टा में गुरूपूर्णिमा का उत्सव हजारों हजार भक्तों के बीच में मनाया गया। इस शुभ बैला में प्रभुप्रेमी संघ आष्टा की ओर से मां कृष्णा का भावभिना अभिनंदन किया गया। प्रभुप्रेमी संघ के महामंत्री प्रदीप प्रगति ने मां कृष्णा के चरणों में प्रभुप्रेमी संघ की ओर से श्रीफल व पुष्पमाला भेंट की और माता से आग्रह किया कि उनकी कृपा से अंचल आष्टा में हमेशा की भांति सुख-समृद्धि में वृद्धि होती रहे, ऐसा आशीष दें।