सीहोर जिले आष्टा तहसील के सिद्दीकगंज थाने के खचरोद चौकी के ग्राम उदैपुर में खेत पर बने मकान में लगी आग मकान में कृषि यंत्रों सहित 4 मवेशियों के भी झुलसने की है खबर,आग या तो किसी ने साजिश के तहत लगाई या ,किसी अन्य कारणों से लगी पुलिस जाँच के बाद चलेगा पता, किसान कमल सिंह के खेत पर बने मकान में लगी आग
स्थानीय पटवारी को नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी ने तुरंत घटना स्थल पहुँचकर मौका पंचनामा नुकसानी के आंकलन के लिए किया रवाना ।
अनुमान है कि आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है, 4 मवेशी, भूसा,कृषि कार्य मे काम आनेवाले उपकरण जलाऊ पुरानी सागवान लकड़ी, कंडे और मकान सहित अन्य सामान जला है।
ग्रामीणों ने स्वयम ही आग बुझाने के किया प्रयास बिजली विभाग ने आग लगने के बाद तुरंत ही लाइट काटी जो आगबुझने के बाद आई, आष्टा दमकल की गाड़ी खराब होने से कोठरी, व जावर दमकल को भी नही दी गई सूचना जिस किसान के घर आग लगी उसके पास मात्र डेढ एकड़ ही जमीन है।
किसान की हालत बड़ी दयनीय हैं ऐसा बताया जा रहा है