आष्टा: खेड़ापति कमल तालाब में शिक्षकों ने किया श्रमदान
शिक्षकों ने किया श्रमदान
आष्टा स्थित खेड़ापति कमल तालाब पर विशेष गहरीकरण का कार्य अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शुक्ला एवं तहसीलदार श्री अजय पटेल जी के निर्देशन में चलाया जा रहा है जहां पर गहरीकरण के साथ साथ उक्त तालाब को अतिक्रमण मुक्त भी किया जा रहा है वही प्रशासन ने सभी विभागों में आदेश जारी कर इस गहरीकरण के कार्य को और तेजी मिल सके इसलिए सभी के योगदान के स्वरूप एक-एक दिन सभी विभाग गहरीकरण में अपना योगदान प्रदान करेंगे बात की जानकारी देते हुए तालाब गहरीकरण में अपना योगदान दे रहे हैं कालू भट्ट ने कहा कि प्रशासन युद्ध स्तर पर गहरीकरण का कार्य खेड़ापति कमल तला पर चला रहा है वही सभी नगरवासी इसमें अपना भरसक योगदान लगातार दे रहे हैं आज शिक्षा विभाग के सभी अचार्य गण और शिक्षक ने उपस्थित होकर श्रमदान किया इस अवसर पर नारायण सिंह ठाकुर प्राचार्य, अजब सिंह राजपूत बी आर सी, मनोहर लाल श्रीवास्तव, सितवत खान, जितेंद्र कुमार गोठानिया, मांगीलाल चौहान , डीके मरेठा, दिनेश कुमार शर्मा, राहुल मालवीय , राजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार बैरागी, वीरेंद्र कुमार जैन, सेवाराम वर्मा, श्रीमती पुष्पा मालवीय, ज्ञान सिंह मेवाडा, देव जी मेवाड़ा, संजय बजाज, देव सिंह मांडवा, हंसराज गांधी, जगदीश मालवीय, अंकित श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा आदि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज कमल तालाब पर श्रमदान किया।