आष्टा: खुशहाल नौनिहाल बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों का किया गया फाॅलोअप।
अनाथ निराश्रित तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों के संरक्षण एवं
पुर्नवास हेतु शासन द्वारा अनेको योजनायें संचालित की जा रही है। जिससें
बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्हे षिक्षा, कौषल उन्नयन
तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहें है। आयुक्त भोपाल संभाग
भोपाल द्वारा खुषहाल नौनिहाल सषक्त बचपन सुरक्षित बचपन बाल
भिक्षावृत्ति निवारण अभियान चलाया गया है।
अभियान अंतर्गत सर्वे में प्राप्त चिन्हांकित बच्चों के पुनर्वास,
षिक्षा एवं परिवार को मुख्य धारा से जोडने तथा रोजगार उपलब्ध कराने
हेतु चिन्हांकित बच्चों एवं परिवारों का निरंतर फाॅलोअप किया जा रहा
है।
इसी क्रम में आष्टा विकासखण्ड में अभियान अंतर्गत चिन्हांकित
बच्चों एवं परिवारों का फाॅलोअप किया गया जिसमें बच्चों के आधार
कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आई डी, तथा उनके माता पिता से राषन
कार्ड, जाॅब कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि दस्तावेज की जानकारी एकत्रित की
गई। जिन बच्चों के सभी दस्तावेज नही बन पाए है उनके लिये संबंधित
विभागों जनपद पंचायत, नगर पालिका को पत्र लिखा गया। उपरोक्तानुसार
अभियान के सकारात्मक परिणाम हेतु बच्चों के सभी दस्तावेज उपलब्ध
कराये जाकर उन्हे षिक्षा से जोडने तथा पुर्नवास प्रदान किये जाने हेतु
आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.