आष्टा : कोठरी स्कूल का विधायक ने किया औचक निरीक्षण,छात्र छात्राओं को नही पता सीहोर कलेक्टर और एस पी का नाम,विधायक ने लगाई शिक्षकों को फटकार।
शा.उ.मा.वि.कोठरी में विधायक रघुनासिंह मालवीय ने दिनांक 19.06.2019 को निरिक्षण किया जिसमे विधायक जी ने कक्षा 9वी व 10 वी के छात्र/छात्राओ से 39 एवं 69 पूछे गये तो बता नहीं पाये और हमारे जिले के कलेक्टर व अधिकारी के नाम भी नहीं बता पाये हमारे देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का क्या नाम है कोई भी छात्र व छात्राओ ने जवाब नहीं दिया गया जो की शासन कितना पैसे खर्च करती है शिक्षा के स्तर के लिये एवं क्लास रूम में भी कचरा पड़ा हुआ पाया गया जो की शासन दुवारा 4 -5 चपरासी दिए गए है विधायकजी ने अधिकारी व कर्मचारी को चेतावनी दी गई की शिक्षा व साफ सफाई एवं अनुशासन का ध्यान देवे |