आष्टा कोठरी के समीप टेंपो ट्रैवलर वाहन पलटा वाहन में 10 से 12 लोग थे सवार ,कोई गंभीर नहीं
आशा तहसील की नगर परिषद कोटरी में कुछ देर पहले एक सड़क हादसा हुआ जिसमें अनियंत्रित होकर टेंपो ट्रैवलर क्रमांक एमएच 15 डीएम 5886 पलट गई वाहन में लगभग 10 से 12 लोग सवार थे इन सभी में ड्राइवर को मामूली चोट आई है बाकी सभी लोग स्वस्थ । घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमन नायक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को 108 एंबुलेंस की मदद से आष्टा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया और बताया जा रहा है यह सभी लोग धूलिया महाराष्ट्र से हजारीबाग झारखंड जा रहे थे ।चौकी प्रभारी द्वारा वाहन में सवार लोगों से भोजन के बारे में पूछा गया और उन्हें आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराएगा
अमलाहा चौकी प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई महिला सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने में यह दुर्घटना हुई है
एस डी एम अंजू अरुणकुमार,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी, टीआई अरुणासिंह मोके पर,घायलों को हे मामूली खरोच, कोठरी की घटना,सभी मजदूर आई दूसरी बस से हुए झारखंड रवाना।