आष्टा: कथा स्थल का हुआ भूमिपूजन
आष्टा: कथा स्थल का हुआ भूमिपूजन
आष्टा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय अलीपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री नरेंद्र जी नागर कुरावर धाम के श्रीमुख से भागवत कथा का आयोजन होना है। उक्त भागवत कथा आगामी 19 फरवरी से 25 फरवरी तक तक अलीपुर क्षेत्र स्थित नंदकिशोर जी वोहरा की झीन मे आयोजित होगी। इस हेतु आज दिनांक 15 फरवरी को कथा स्थल पर विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर घनश्याम जांगड़ा, चन्दर ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर, सर्वेश पंडिया, सी.बी. परमार, भविष्य नामदेव, राजीव मालवीय, पवन पहलवान, राकेश नायक, ललित झंवर, एलकार मेवाड़ा, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, आत्माराम परमार, मुकेश काजीखेड़ी, मनोज बोहरा, देवेन्द्र राय, अशोक टेलर, रवि पंडिया, जयन्त नायक, दीपक परमार, महेन्द्र गहलोत, गोपी पण्डिया, मोहित पण्डिया, नकुल माहेश्वरी, राजकुमार महेश्वरी, ब्रज पंडिया आदि उपस्थित थे।