आष्टा मैं कंटेंटमेंट एरिया कॉलोनी चौराहे के लोग हुए आक्रोशित ,निकले अपने-अपने घरों से उतरे सड़कों पर। प्रशासन से पूछ रहे हैं कब तक खुलेगा कंटेंटमेंट एरिया।पिछले 20 दिनों से अपने घरों में बंद हैं लोग।
आष्टा नगर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके रहवासी क्षेत्र को जिलाधीश सीहोर द्वारा कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया था और परिवार के लोगों को स्थानीय शहीद भगत सिंह कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था क्षेत्र के करीब 16 से अधिक परिवारों को कंटेंटमेंट जोन में रखा गया जिसकी अवधि करीब 20 दिन होने को है। रहवासियों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और काफी समय से कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं यहां से निकलने वाले लोगों की मानसिकता भी हमें देख कर बदल रही है । जिसके चलते हम लोग काफी परेशान हैं चाहे फिर सब्जी वाले हो फल वाले हो या दूध वाले वह हमें एक अलग निगाह से देखते हैं । जिसके चलते हमें शर्मिंदगी महसूस होती है । हमारी प्रशासन से विनती है कि जल्दी से जल्दी कंटेनमेंट जोन को खोला जावे ताकि हम अपनी नियमित दिनचर्या गुजार सकें। प्रशासन के लोगों ने स्थानीय कंटेनमेंट जोन के लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा था प्रशासन की बातों को मानने को तैयार नहीं थे । प्रशासन ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी बीएमओ डॉक्टर प्रवीर गुप्ता ने लोगो से बातचीत की उन्हें समझाईश दी कि आप लोग अपना ख्याल रखे इसतरह से बाहर आना आपके लिए ठीक नही है कृपया आप लोग अपने घरों में ही रहे यदि आपमे से किसी को प्राब्लम हुई तो समय और बढ़ जाएगा आपलोग फिर परेशानी में आजायेंगे।
डॉक्टर प्रवीर गुप्ता की बातों को मानते हुवे सभी लोग अपने अपने घरों में चले गए ।