आष्टा : एसडीओपी श्री पाठक के नेतृत्व में चारो थाना प्रभारियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आष्टा थाना 10 जावर थाना 13 , सिद्धिगंज थाना 1 और पार्वती थाने के अंतर्गत दो मामले हुए दर्ज।
आष्टा नगर के अंतर्गत आने वाले चारों थाना प्रभारी आज पूरी तरह से फॉर्म में नजर आए हैं एसडीओपी श्री संजीव पाठक के नेतृत्व में आज लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर चारों थानों में कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत आष्टा थाना में थाना प्रभारी अरुणा सिंह द्वारा कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए जिसके अंतर्गत,लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 10 व्यक्तियों 188 की कार्यवाही,इसमें 5 दुकानदार,1 जूए का प्रकरण,4 अवैध शराब के है मामले।पार्वती थाना पुलिस द्वारा दो लोगो पर की है 188 की कार्यवाही।
वहीं दूसरी ओर जावर थाना प्रभारी द्वारा 13 मामले दर्ज किए गए और सिद्धि गंज थाना प्रभारी द्वारा भी एक प्रकरण दर्ज किया गया
इस प्रकार आज कुल 26 प्रकरण दर्ज किए गए पुलिस की सख्ती के बाद संपूर्ण तहसील में लोक डाउन का प्रभावी असर देखने को मिला
किंतु फिर भी सुबह के समय में बैंकों पर लगी का तारों को खदेड़ने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी जनधन खाते मैं आई राशि को निकालने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का किसी भी प्रकार से पालन नहीं होता हुआ दिखा ऐसे में पुलिस को अपना मोर्चा संभालना पड़ा तब जाकर कहीं प्रीति को नियंत्रण में किया गया।