आष्टा : एसडीएम ने किया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खामखेड़ा जत्रा का औचक निरीक्षण ,प्रभारी प्राचार्य सहित कई शिक्षक मिले अनुपस्थित।
आष्टा एसडीएम ने किया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कामखेड़ा जत्रा का औचक निरीक्षण प्रभारी प्राचार्य सहित कई शिक्षक मिले अनुपस्थित
आष्टा अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल कामखेड़ा जत्रा का औचक निरीक्षण किया गया स्कूल में उपस्थिति पंजी में 24 शिक्षकों के नाम अंकित पाए गए जिनमें से श्री महेश पलासिया किरण गुर्जर कुमेर सिंह ठाकुर जीआर चौहान मोहम्मद फारूक शेख जन शिक्षक भाग मल मेवाड़ा जन शिक्षक विष्णु जायसवाल एवं प्रभारी प्राचार्य केएस ठाकुर अनुपस्थित पाए गए जिसे लेकर एसडीएम श्री शुक्ला ने नाराजगी जताई खामखेड़ा जत्रा आंगनवाड़ी का निरीक्षण करने के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हीरामणि जैन एवं आंगनवाड़ी सहायिका भावना वर्मा आंगनवाड़ी में उपस्थित पाई गई साथ ही आंगनवाड़ी में 4 बच्चे भी उपस्थित पाए गए रजिस्टर उपस्थिति पंजी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर भी नाराजगी जताई जिसके बाद ग्राम खाचरोद के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण या गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माया विश्वकर्मा केंद्र पर अनुपस्थित पाई गई आंगनवाड़ी सहायिका संगीता विश्वकर्मा की उपस्थिति मिली साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों की संख्या निरंक पाई गई ग्राम खाचरोद आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 64 पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी शर्मा अनुपस्थित पाई गई आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती गायत्री द्वारा पक्ष रखते हुए कहा गया कि वह बीमार है और इलाज के हेतु इंदौर गई हुई है यहां भी बच्चों की संख्या निरंत पाई गई
एसडीम के इस दौरे से यह बात तो साफ नजर आई शासकीय खेमे में भारी अव्यवस्था देखने को मिली शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित पाए जाने पर एसडीएम द्वारा शिक्षा विभाग को कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं आगे देखना है इन पर क्या कार्यवाही की जाती है