
2 जुलाई को राजेश कुमार शुक्ला अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा आष्टा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल फूडरा का औचक निरीक्षण किया गया स्कूल में पाया गया कि कक्षा नौवीं के विद्यार्थी जमीन पर टाट पट्टी पर बैठे हैं कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्रों की बैठक व्यवस्था से अतिशेष फर्नीचर कक्षा नवी में लगाने हेतु निर्देशित किया गया शिक्षक द्वारा बताया गया कि पाठ्य पुस्तक निगम की सभी पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है

जो छात्रों को जारी की जा रही है जिन बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दी गई है उन्हें यथाशीघ्र प्रदान की जाए छात्रों को शीघ्र साइकिलों का वितरण करें उसने पर ज्ञात हुआ इस शिक्षक मुख्यालय पर निवास नहीं करते सभी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने मुख्यालय पर निवास करें जब एसडीएम शुक्ला प्रयोगशाला का निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रयोगशाला शिक्षक द्वारा उपयोग जानकारी नहीं दी गई कंपास के बारे में पूछने पर पहले वे ढूंढते रहे बाद में बताया कि कंपास नहीं है

पुस्तके अस्त-व्यस्त पाई गई प्रयोगशाला में निर्देशन दिए गए प्रयोगशाला की अलमारी पर लिस्ट चस्पा करें पुस्तके सही व्यवस्थित रखें जब ग्राम पंचायत भवन फूड रा पहुंचे तो उस पर ताले लगे नजर आए सोसायटी गोडाउन पर पहुंचे तो वह भी बंद पाया गया इसके उपरांत श्री शुक्ला द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया

गया दस्तक अभियान के अंतर्गत दोपहर 1:00 बजे तक केवल 4 बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया था कार्य संतोषप्रद नहीं मिला जिस पर से शुक्ला ने नाराजगी जताई निर्देशित किया गया टीकाकरण का कार्य में प्रगति लाई जाए आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 60 की कार्यकर्ता श्वेता ठाकुर एवं सहायिका सुनीता वर्मा केंद्र पर उपस्थित मिली वहीं दूसरी ओर बच्चे अनुपस्थित पाए गए उपस्थिति पंजी का

अवलोकन में पाया गया कि 42 बच्चों के नाम दर्ज है जिनमें से केवल 23 बच्चे ही आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा उपस्थित बताए जा रहे हैं आंगनवाड़ी केंद्र 59 फ़ूडरा के निरीक्षण के समय कार्यकर्ता सरस्वती भाई एवं सहायिका अयोध्या भाई उपस्थित पाई गई किंतु उनका कार्य संतोषप्रद नहीं मिला माध्यमिक शाला फूडरा का निरीक्षण किया गया जहां पर शिक्षक उपस्थित पाए गए 1 शिक्षक विजेंद्र कुमार को किसी कार्य से खड़ी जाना बताया गया सभी को निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक अपने अपने मुख्यालय पर ही रहे बच्चों की पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान रखें एवं एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाए सभी शिक्षकों द्वारा अप डाउन किया जाना पाया गया जिससे नाराजगी जताते हुए श्री शुक्ला ने सख्त निर्देश दिए सभी शिक्षक अपने मुख्यालय पर ही निवास करेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र डोडी का निरीक्षण किया गया जहां पर एएनएम शेर बानो कुरेशी उपस्थित पाई गई कुछ देर में सुपरवाइजर के पी एस राजपूत वहां पहुंच गए केंद्र में पानी एवं लाइट की व्यवस्था नहीं है जिसके मद्देनजर निर्देशित किया गया कि बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक कार्रवाई करें पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें डोडी माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया जिसमें स्कूल में 3 शिक्षक उपस्थित पाए गए वहीं बच्चों की संख्या नगण्य रही निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति एवं ड्रेस पुस्तकें वितरण का कार्य यथाशीघ्र शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए

बरहाल एसडीम के दौरे से शासकीय शिक्षा विभाग में खलबली तो मची हुई है साथ ही शिक्षकों की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की निरंतर पोल खोलती हुई नजर आ रही है अगर इसी प्रकार से निरीक्षण का दौर चलता रहा तो हम उम्मीद कर सकते हैं क्या आष्टा तहसील में शासकीय विद्यालय में शिक्षा के स्तर में सुधार जरूर होगा