आष्टा : उत्कृष्ट विद्यालय की दीवार बनी प्रचार का जरिया, बिजली के खंबे भी नहीं रहे अछूते।
आष्टा उत्कृष्ट विद्यालय की दीवार बनी प्रचार सामग्री बिजली के खंबे भी नहीं रहे अछूते
शैक्षणिक सत्र 2019 – 20 शुरू हो चुका है और शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही नगर भर में प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के और कोचिंग सेंटर होगी विज्ञापनों से भरे फ्लेक्स की भरमार है आष्टा के प्रमुख मार्ग कन्नौज रोड पर शासकीय शैक्षणिक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय की दीवारें मानो प्रचार का एक जरिया बन चुकी है दीवार पर लगे शासकीय फ्लेक्स को फाड़कर प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा अपने फ्लेक्स लगाए गए हैं साथ ही कोचिंग सेंटरों के प्रचार के पोस्टर भी दीवार पर चिपके हुए नजर आ रहे हैं

वहीं दूसरी ओर अगर गौर करें तो शायद आष्टा का एक भी बिजली का खंबा आपको खाली नजर नहीं आएगा हर खंबे पर प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों के और कोचिंग सेंटर के फ्लेक्स लटके नजर आएंगे बिजली विभाग का मेंटेनेंस का कार्य जारी है और जब भरपूर अंधेरा होता है तो बिजली के खंभों पर कर्मचारियों को ऊपर चढ़कर कार्य करना पड़ता है लेकिन इन फ्लेक्सों की वजह से लगातार उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई बार पैर फिसलने से दुर्घटनाएं भी हो चुकी है
क्या प्रशासन इन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही करते हुए इन फ्लैक्सो को हटवा नहीं सकता ?
क्या बिजली विभाग खंभों पर लगे फ्लेक्सों को नहीं हटवा सकता ?
क्या नगर पालिका को इसके लिए कोई मुहिम चलाने की आवश्यकता नहीं है?
क्या शासकीय संपत्ति विरूपण केवल आचार संहिता के दौरान ही लागू होता है?
सवाल कई है और वर्तमान परिवेश में प्रचार को इसी प्रकार किया जा रहा है