आर्किटेक्ट मयूर जैन बने संघपति*आष्टा :- सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर महाराज को आमंत्रण देने नगर के जैन – जैनेतर श्रावको की पदयात्रा आगामी 27 सितम्बर को आरम्भ होगी । नगर में विराजित पूज्य आर्यिका 105 श्री अपूर्वमति माता जी के आशीर्वाद एवम प्रेरणा से इस तीन दिवसीय पदयात्रा के संघपति होने का गौरव प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री राजेश जैन (जियाजी) – श्रीमती मधु जैन आर्किटेक्ट मयूर जैन – श्रीमती नेहा जैन परिवार को मिला है । आचार्य श्री को आमंत्रण देने के लिए आयोजित की जा रही पदयात्रा को लेकर समाज के सभी वर्गों में गहरा उत्साह है मयूर जी के नेतृत्व में पदयात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है साथ ही इस यात्रा में शामिल होने के लिए निशुल्क पंजीयन भी किया जा रहा है संघ पति मयूर राजेश जैन ने आग्रह किया है की आचार्य भगवन को निष्ठा और भक्ति भाव के साथ आष्टा आगमन का निमंत्रण देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज जन पदयात्रा में शामिल हो उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय पदयात्रा में यात्रियों की संख्या के अनुसार उनके आवास भोजन और विश्राम की समुचित व्यवस्था पूज्य माता जी के निर्देशानुसार की जाएगी पदयात्रा के लिए ड्रेस कोड तथा अन्य नियमों का पालन किया जाएगा ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.