आने वाले समय में प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे – मंत्री हर्ष यादव
आष्टा। स्वच्छ, विश्वसनीय, सुरक्षित व प्रतिस्पर्धी ऊर्जा के उपयोग हेतु नवकरणीय ऊर्जा साधनों व उपायों का उपयोग समय की आवश्यकता है। प्रदेश की कांग्रेसनीत सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे है तथा उनकी सोच प्रदेश को आने वाले कुछ वर्षो में वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में देश में श्रेष्ठ प्रदेश बनाने की है। कांग्रेस सरकार द्वारा सौर, पवन, बायोमास व लघु जल विद्युत ऊर्जा द्वारा नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढावा देने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की अनुकूल नीतियॉ व प्रोत्साहन लागू किये गये हैं। आने वाले समय में प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे जहां पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा और आम आदमी को भी सस्ती सुलभ ऊर्जा मिल सकेगी।
इस आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एडव्होकेट हर्ष यादव ने आष्टा प्रवास के दौरान व्यक्त किए। मंत्री श्री यादव आज अल्पप्रवास पर पूर्व विधायक गंजबासौदा निशंक जैन के साथ आष्टा पधारे। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दशरथसिंह राजपूत, महेशचंद्र समैया, सुरेन्द्रसिंह परमार एडव्होकेट, सुदीप समैया, पल्लव जैन एडव्होकेट, नरेन्द्रसिंह ठाकुर, शुभम शर्मा, अभिषेक सुराना, जितेन्द्र साहू, संतोष मालवीय आदि मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.