अर्न्तमहाविद्यालयीन क्रिकेट
शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा द्वारा जिला स्तरीय अर्न्तमहाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर को किया गया। प्रतियोगिता का प्रहला मैच शासकीय महाविद्यालय शाहगंज व राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय नसरूल्लागंज के बीच हुआ। शाहगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाये। 15 ओवर के मैच में नसरूल्लागंल की टीम ने अन्तिम ओवर की तीन बाल शेष रहते हुये लक्ष्य प्राप्त कर विजय प्राप्त की। दूसरा मैच शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा व शासकीय महाविद्यालय इछावर की टीम के बीच हुआ। आष्टा के दल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 167 रन बनाये जिसमें विशाल मैवाड़ा ने 34, अक्षत ने 50, अनिकेश तौमर ने 34 एवं कौशल सेन ने 19 रन का स्कोर किया। इछावर की टीम एक भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाई। इछावर 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 रन पर आउट हो गई। सेमीफाईनल में राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय के दल ने 88 रन बनाये और चन्द्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय सीहोर की टीम को 16 रन से शिकस्त देकर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाईनल मैच में शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं 228 रन बनाये । 229 रन का टारगेट को हांसिल करने हेतु नसरूल्लागंज दल ने 2 ओवर में 8 रन बनाने में 3 विकेट खो दिये। पूरी टीम 53 रन पर आऊट हो गई। शासकीय महाविद्यालय आष्टा 175 रन से जीता। जिला दल में 8 खिलाडियों का चयन हुआ 2 खिलाड़ी अतिरिक्त रखे गये।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.