अभाविप आष्टा द्वारा आज देल्ही कालेज में रानी लक्ष्मी बाई की जन्म जयंती मनाई जिसमे कॉलेज के प्राचार्य और विधार्थी परिषद के जिला सयोंजक सतपाल ठाकुर जिला आंदोलन प्रमुख रोहित तोमर नगर अध्यक्ष विकास जैन निखिल ठाकुर द्वारा लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यअपर्ण एव दिप प्रज्ज्वलित किया गया व्ही कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुनील जी अग्रवाल के द्वारा छात्र छात्राओ को विरग्नि लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला वही सभी छात्राओ को रानी लक्ष्मी बाई जेसे साहसी और निडर बानने को कहा वही जिला सयोंजक सतपाल ठाकुर के द्वारा विधार्थी परिषद के द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम जो अभी नगर में चाल रहा हे उसमें सभी छात्रो को निडर शाहसी बनाई जाने की ट्रेनिग दी जा रही हे वही कार्यक्रम का सचालन जिला के जिला तकनिकी प्रमुख अंकुश जी सोनी ने किया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कॉलेज शिक्षक घनश्याम परमार संदीप ठाकुर संतोष वर्मा धर्मेन्द्र यादव सुरेन्द्र परमार नगर उपाध्यक्ष हर्ष पटेल सुरेन्द्रसिंह मेवाड़ा सुमित पाटीदार पूजा शर्मा रानी मेवाड़ा आदि कार्यकर्ता थे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.