अध्यापक संघ आष्टा ने मुख्यमंत्री राहत कोष दिया
55 हजार रुपये से अधिक का चैक
सीहोर 01 अप्रैल,2020
कोरानो वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते अध्यापक संघ आष्टा द्वारा 55 हजार 500 रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। राशि का चेक कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को सौंपा गया। इसी प्रकार एम.एल.बी. व्याख्याता श्रीमती वर्षा राठौर, स्वास्थ्य विभाग से श्री राजेन्द्र राठौर, श्रीरामनाथ राठौर द्वारा 11-11 हजार रुपये चैक द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किए गए हैं।
आष्टा जावर (सीहोर) क्षेत्र के अध्यापक साथियों ने वैश्विक महामारी कोरोना संकट के लिए एकत्रित की सहयोग राशि 55, 500/- रुपये का चेक जिला कलेक्टर श्री अजय कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौपा। कलेक्टर महोदय ने इसको एक अच्छी पहल बताया। इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक अजब सिंह राजपूत ,जीवन सिंह ठाकुर, जय सिंह ठाकुर,सम्राट ढोके, यशवंत सिंह ठाकुर,बी. पी. मालवीय, मनीष सारसिया उपस्थित रहे।