आष्टा विधायक की चेतावनी सांसद ,विधायक की उपेक्षा की तो मंत्री को दिखायेंगे काले झंडे भाजपा ने कलेक्टर के नाम एस.डी.एम.में सौपा ज्ञापन आष्टा मेरे क्षेत्र में मंत्री जीतू पटवारी 09 अक्टूबर को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़ी हाट में विजयदशमी महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है उनका स्वागत करता हूँ लेकिन उक्त कार्यक्रम में कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोग मंत्री के शासकीय कार्यक्रम को राजनीति रंग देते हुये आयोजन में क्षेत्र के सांसद व विधायक की उपेक्षा की गई तो भाजपा इसका कडा विरोध कर कार्यक्रम दिवस पर आयोजन में शामिल होने वाले शासन के मंत्री को काले झंडे दिखाये जायेंगे मै खुद इसका विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करूँगा यह सख्त चेतावनी आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आज कलेक्टर के नाम एस.डी.एम.आष्टा को सौपे एक ज्ञापन के माध्यम से दी है आष्टा विधायक ने आज भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओ ,पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौपा एवं चर्चा के दौरान बताया की मेरे क्षेत्र के एक विघालय जो की अभी अपूर्ण है उसका कुछ कांग्रेसी नेता थोथी वाह -वाह लुटने के उद्देश्य में म.प्र.शासन के मंत्री से लोकार्पण करा रहे है जो पूरी तरह से प्रोटोकाल का उल्लघन है मै मांग करता हु की इस कार्यक्रम में पूरी तरह से शासकीय रूप से आयोजित किया जावे इसका कांग्रेसीकरण कताई बर्दाश्त नहीं किया जावेगा अगर इसके बाद भी कार्यक्रम होता है तो मै खुद ग्राम खड़ी में इसका विरोध प्रदर्शन करूँगा इस अवसर पर ललित नागौरी धारासिंह पटेल गजराजसिंह पटेल कृपालसिंह पटाडा सुशील संचेती प्रेमसिंह मेवाडा अतुल शर्मा विशाल चौरसिया अजय टेलर सलीम ठेकेदार विष्णु परमार विक्रम मेवाडा मनोहरसिंह मालवीय गजेन्द्र मालवीय अशोक मालवीय दशरथ मेवाडा वीरेन्द्र ठाकुर अवनीश पिपलोदिया कमल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.