आष्टा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने महाविद्यालय में सीट वृद्धि और रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलवाने हेतु शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा ने महाविद्यालय में सीट वृद्धि और रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलवाने हेतु शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन के माध्यम सें अवगत कराया कि प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के प्रवेश चल रहें है,और द्वितीय सी.एल.सी. राउण्ड लगभग समाप्त होने को है,परन्तु वर्तमान स्थिति को देखते हुवें लगभग 500 से 1000 छात्र छात्राओं शासकीय शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय आष्टा में प्रवेश से वंचित रह गयें हैं, तथा आष्टा तहसील का एक मात्र शासकीय महाविद्यालय होने के नाते सी.एल.सी. चरण में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक हैं,एवं सीट कम हैं जिसके कारण प्रवेश नहीं मिलने से छात्र -छात्राएं परेशान हो रहें है। जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश के लिये शासकीय महाविद्यालय आष्टा का चयन किया था,और उनका नाम नहीं आया जिसके कारण वह दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित रह रहें है। विद्यार्थी परिषद ने कुलपति से मांग करती हैं कि सी.एल.सी. चरण में 10 से 25 प्रतिशत तक सीट बढ़ाई जाए ताकि अंतिम पंक्ति के छात्र – छात्राओं को प्रवेश मिल सके एवं ऑनलाईन आवेदन करने के लियें छात्र छात्राओं को एक और अवसर दिया जावे। यदि समय रहते विद्यार्थीयों की मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र शक्ति उग्र आंदोलन बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय व प्रशासन की रहेगी।