आष्टा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर निशुल्क योग प्रशिक्षण,21 जून को मानस भवन में होगा भव्य आयोजन।
आष्टा: अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर निशुल्क योग प्रशिक्षण,21 को मानस भवन में होगा भव्य आयोजन।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दूनिया भर में तैयारिया जोर-षोर से शुरू हो गई है। इस बार 21 जून को 5 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारत की हजारो साल पुरानी परपंरा और अभ्यास का लाभ विष्वभर के लोगो को दिलाने के उददेष्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में योग को वैष्विक स्तर पर आयोजित किए जाने की अपील की थी । इसी कार्यक्रम के तहत आष्टा में भी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए मानस भवन में सुबह 6 बजे से निषुल्क योग अभ्यास कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिन लोगो को योग का लाभ लेने है वह मानस भवन में जाकर निषुल्क योग प्रषिक्षण प्राप्त कर सकतें है। समस्त नागरिक बंधुओ से अपील है कि 21 जून को प्रातः 6 बजे मानस भवन में योग दिवस मनाने के लिए आप सादर आंमत्रित है।