आष्टा:विधायक ने विधानसभा सत्र में उठाये तहसील से जुड़े मुद्दे,आम जन ने सराहा।
विधानसभा सत्र में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने क्षेत्र की समस्या रखी उन समस्या को प्रश्न,ध्यानाकर्षण ,याचिका के माध्यम से पूछी गई और शासन से अपने क्षेत्र के विकास के लिये धुराडा सिद्दीकगंज खाचरोद रोड का ध्यानाकर्षण करवाया की जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाय | नर्मदा – पार्वती लिंक परियोजना स्वीकृत है जिसका भी कार्य जल्द प्रारंभ किया जाय | शासन से पूछा गया कि रिकार्डो फॉर्म हाउस अमलाहा तह.इछावर के नाम से जाना जाता है जो की उक्त कृषि भूमि तह.आष्टा के ग्राम भीलखेडी सड़क की है इससे यह फायदा मिलेगा की हमारे क्षेत्र के किसान व मजदुर लोगो को रोजगार मिलेगा |वन ग्राम पंचायत के किसानो के लिये पट्टे या राजस्व का हक़ दिया जावे जिनसे उन्हें लाभ मिल सके शिक्षा के क्षेत्र में छात्र / छात्राओ को विघालय से छात्रवृति एवं अन्य सुविधा का लाभ जल्द मिले एवं शासकीय कन्या हायर सैकण्डरी स्कूल आष्टा का भवन और कोठरी छात्रावास की बाउंड्रीवाल के कार्य स्वीकृत करने की मांग की गई और आष्टा शहर के लिये एक कन्या महाविघालय व कोठरी में भी एक महाविघालय खोला जाय ताकि क्षेत्र के छात्र छात्राओ को लाभ मिल सके | अपने क्षेत्र की समस्या के लिये रामपूरा से आष्टा नगर के लिये पाईप लाइन का कार्य जल्द हो एवं मेरे पूर्व कार्यकाल के समय जो तालाब स्वीकृत या प्रस्तावित थे उनको भी बजट में जोड़ा जाय ताकि पानी की जो समस्या सबके सामने उत्पन्न हुई है उसका हल हो सके | विधायक जी ने विधानसभा में 17 प्रश्न 6 ध्यानाकर्षण एवं कई याचिकाओ से अपने क्षेत्र की समस्या एवं विकास के लिये प्रयास किये गए |