रोजगार सहायक बोले, अपने वचनों से भटकी कांग्रेस सरकार
आष्टा। रोजगार सहायको ही हडताल लगातार छटवें दिन भी जारी रही, पंचायतो के सारो आनलाईन व आफलाईन पूरी तरह से ठप्प पडे हुए है।
ग्रामीण विकास की रीड की हडडी कहे जाने वाले रोजगार सहायक सरकार की वादा खिलाफी से आक्रोशित है। उनके इस आक्रोश का खामियाजा गा्रमीण जनता को भुगतना पड रहा है, रोजगार सहायको के हडताल में जाने के कारण ग्रामीणो के समस्त कार्य जैसे पेंशन, समग्र आईडी, खाद्यान पर्ची, संबल कार्ड, मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभागो के अंतर्गत आने वाले समस्त कार्य ठप्प पडे हुए है। रोजगार सहायक के ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र राजपूत ने बताया कि अगर शासन 22 अक्टुबर तक हमारी मांगे पूरी नही करती है तो 23 अक्टुबर को राजधानी भोपाल में दांडी यात्रा एवं महात्मा गांॅधी की वेशभुषा में प्रदेर्शन किया जाएगा एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार 23 को ही मांगे मान लेती है तो इस दांडी यात्रा को सम्मान समारोह में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर राहुल वर्मा, श्रीराम मितवाल, देवराज वर्मा, सदाकत खांॅ, प्रेमसिंह ठाकुर, राजेन्द्र शोभाखेडी, लाडसिंह मालवीय, दिपेन्द्र, बलराम मेवाडा आदि रोजगार सहायक उपस्ति थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.